Spread the love प्राचीन काली मंदिर महेंद्र नगर स्थित कलयुग के राजा बाबा खाटू श्याम बाबा के दरबार मे मंगलवार को सायं से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। क्योंकि आज बाबा का अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया।यहां के व्यवस्थापक गुरुजी राम लाल शर्माजी ने बताया कि पिछले दिनों बाबा खाटू श्यामजी की मनमोहक स्वरूप वाली मूर्ति स्थापित की गई है। बाबा का रोज भव्य श्रृंगार होता है। बाबा का अखंड ज्योति पाठ के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया। भक्तों ने अपनी मधुर आवाज और मधुर संगीत के साथ भजनों को गाया। इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्त सचिन तायल,महेंद्र कमलावत,अनिल अवस्थी, संजय सक्सेना पत्रकार,नीना सक्सेना,अनुज कुमार, पंकज कुमार पांडे,अंकित शर्मा, सुमित शर्मा,पंकज पवार, उमा शंकर,अजय कुमार गुप्ता,ऋतिक सारस्वत,मंजीत वर्मा,गणेश वर्मा, सैकड़ों भक्त मौजूद थे। Post navigation रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल को मिला रोटरी पदम विभूषण का अवार्ड एनिमल फ़ीडर्स ने की एक अनोखी पहल की शुरुआत