कलयुग के राजा बाबा खाटू श्याम की महिमा दिन रात बढ़ती जा रही है। बाबा के मंदिर तो अपने हरिगढ़ में बन रहे हैं साथ ही प्राचीन मंदिरों में भी बाबा की सुंदर मनमोहक स्वरूप की मूर्तियां स्थापित हो रही है। ऐसा ही एक प्राचीन मां काली मंदिर महेंद्र नगर में है यहां के व्यवस्थापक गुरुजी राम लाल शर्माजी ने बताया कि पिछले दिनों बाबा खाटू श्यामजी की मनमोहक स्वरूप वाली मूर्ति स्थापित की गई है। बाबा का रोज भव्य श्रृंगार होता है व 4 बार आरती होती है। आरती का समय मंगला आरती प्रात:5:30 श्रंगार आरती प्रात:7:30 संध्या आरती : 7: 00 शयन आरती रात्री:9:30 को भव्य रूप के साथ होती है। सहयोग के रूप में भक्त सचिन तायल,महेंद्र कमलावत, अनिल अवस्थी, अनुज कुमार, पंकज कुमार पांड, अंकित शर्मा, सुमित शर्मा, पंकज पवार, उमा शंकर, अजय कुमार गुप्ता, ऋतिक सारस्वत, मंजीत वर्मा, गणेश वर्मा, आदि मौजूद रहते हैं।