Spread the love मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी प्रांगण में सुबह से ही जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही इसके पश्चात दोपहर के समय से भोले बाबा का रुद्राभिषेक कराया गया। रुद्राभिषेक राजघाट से आए पंडित आचार्य महेश चंद्र व्यास द्वारा संपन्न कराया गया। रुद्राभिषेक में आचार्य द्वारा मंत्र के उच्चारण से सारा मंदिर भोले बाबा की भक्ति में रम गया।रुद्राभिषेक में भगवान भोलेनाथ के 108 नाम द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई व रुद्राभिषेक के बाद भगवान भोले की आरती हुई रुद्राभिषेक में अंकित वार्ष्णेय, लकी बालाजी , तन्मय वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, आशीष राजा, विनोद वार्ष्णेय, राहुल पंडित रजत वार्ष्णेय आदि शामिल हुए। Post navigation Previous Post मंडलायुक्त द्वारा 1251 टीबी रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री