
माँ सस्स्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्तावधान मे रामघाट रोड स्थित होटल मे होली मिलन समारोह और मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया Iसमारोह की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने की I समारोह का प्रारम्भ माँ सरस्वती जी के पूजन और वंदना करके किया गया I मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन किया Iमुख्य अतिथि एडवोकट गिर्राज किशोर गुप्ता का स्वागत क्लब के मीडिया प्रभारी एडवोकट भुवनेश अग्रवाल और मुख्य अतिथि डाo जयंत शर्मा का स्वागत सतीश यादव ( लाल लैब – नौरंगाबाद ) ने माला पहनाकर किया I समारोह का संचालन दीपक गोयल और विनय सिंघल ने किया I समारोह मे आये सभी पुरुष सदस्यों का स्वागत क्लब के सदस्य गगन अग्रवाल ने और महिला सदस्यों का प्रगति अग्रवाल ने पटिका पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर किया I विशिष्ट अतिथि अखिल गुप्ता (आभा ग्रुप ) का स्वागत संयोजक दीपक गोयल ने और कवि प्रेम किशोर पटाखा का स्वागत सह-संयोजक विनय सिंघल ने किया महिला-पुरुषों के बीच अंताक्षरी का पूरे जोश और उत्साह के साथ मुकाबला हुआ I अंत में विजेता महिलायों को घोषित किया गया I
इसी बीच समारोह मे आई हुई सारी मीडिया का क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब के कोर्डिनेटर राजन अग्रवाल के नेतृत्व में पुरुस्कार देकर मीडिया को सम्मानित किया Iसमारोह मे क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल, नीलम सिंघल, स्वाति गोयल, मान्या गोयल, आकृति सिंघल, दीपक गोयल, विनय सिंघल प्रगति अग्रवाल गगन अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, ज्ञानेश अग्रवाल, राजन अग्रवाल, एडवोकट भुवनेश अग्रवाल, एडवोकट संतोष बाबू अग्रवाल, सविता सिंह, ब्रज लता रमन अग्रवाल, राधा अग्रवाल, मंजू रानी गुप्ता, गुलशन नेहरू, कौशल नेहरू, राम भैया, सतीश यादव, पूजा यादव, मयंक गुप्ता, भरत भैया, हरस्वरूप अग्रवाल, विजय गुप्ता (सारेक्स), गौरव अग्रवाल, आदि सदस्यगढ़ मौजूद थे I