Spread the love वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति अलीगढ़ द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह शेखर सर्राफ हॉस्पिटल में आयोजित हुआ। डॉ. नेहा गौड़ ने बताया स्तनपान कराना ना सिर्फ बच्चे बल्कि मां के लिए भी लाभकारी होता है और मां का दूध बच्चे की वृद्धि और विकास के लिए भी आवश्यक है। साथ ही महिला चिकित्सक डॉ.नेहा गौड एंव बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव कुमार ने वहां उपस्थित नवजात शिशु की मां एंव गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया। मां के दूध से बढ़कर कोई आहार नहीं। जो शिशु को स्वस्थ बनाये कोई दूसरा अविष्कार नहीं मां का दूध शिशु की सारी बीमारियों को दूर कर देता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्षा दर्शन गुप्ता एंव सचिव नूतन गुप्ता ने उपस्थित जन एवं डॉक्टर नेहा का आभार व्यक्त किया। समिति की संरक्षिकाएं मधु गुप्ता एवं रवि वाला के साथ समिति की सक्रिय सदस्य कल्पना डीज्वैलर,दीप्ति गुप्ता उपस्थित रही। समिति संरक्षिका पूर्ति का व्यवस्था बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। Post navigation सहायक डाक अधीक्षक हरिमोहन सिंह ने भेंट किया जिलाधिकारी को झंडा पार्षद योगेंद्र सिंह ने की अपने वार्ड नं. 50 की सफाई