Spread the love भारत विकास परिषद के महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर भारत विकास परिषद वैभव शाखा अलीगढ़ द्वार सेमिनार का आयोजन शेखर सर्राफ हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक डॉ.नेहा गौड़ व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव कुमार के तत्वावधान में किया गया है। जिसमें मां का दूध बच्चे बल्कि मां के लिए भी लाभकारी होता है। मां का दूध बच्चे के वृद्धि और विकास के लिए भी आवश्यक है। इस विषय पर जिसमें अतिथि के रूप में संजीव वार्ष्णेय प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रभात रजनीश प्रांतीय महासचिव, समाजसेवी एवं हॉस्पिटल निदेशक आकांक्षा वार्ष्णेय एवं संजीव वार्ष्णेय वैभव संस्थापक अध्यक्ष द्वारा भारत माता के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष सुमित गोटेवाल द्वारा अतिथियों एवं डॉक्टर का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि शाखा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन दीप्ति गुप्ता द्वारा किया गया। डॉक्टर संजीव वार्ष्णेय ने बताया कि मां का दूध सर्वोत्तम आहार है जिसके पिलाने से बच्चों में डायबिटीज ब्लड प्रेशर एवं ऐसी अन्य बीमारियां नहीं पनपती हैं इसलिए मां का दूध पिलाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में रुचि वार्ष्णेय कल्पना वार्ष्णेय दीप्ति वार्ष्णेय सीमा मनीषा नीलमा आदि उपस्थित थे। Post navigation 501 पार्थिव शिवलिंगों का हुआ महारूद्राभिषेक विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को बिस्किट,दलिया वितरित किए