मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में बड़े हर्ष उल्लास के साथ भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पवित्र बंधन की शुरुआत प्रबंधक सुभाष चंद शर्मा को अध्यापिका मुस्कान, प्रधानाचार्य हिमांशु अवस्थी को अध्यापिका चंचल चौहान तथा छात्रा पल्लवी चौहान के द्वारा राखी बांधकर शुरुआत की गई। विद्यालय के सभी अध्यापिका तथा छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य को राखी बांधी गई। विद्यालय में इस बार रक्षाबंधन मनाने के लिए अधिकतर छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। उन्होंने इस रक्षाबंधन के त्यौहार को बहुत ही खुशी के साथ आपस में एक दूसरे को राखी बांधने के साथ मनाया। इस पर्व को मनाने के लिए विद्यालय में अनीता सारस्वत, सरिता देवी, रुचि कश्यप, अनीता, ललतेश देवी, सपना, शाहबिया, वैशाली, सुमन, तुवा, उपदेश आनंद उपस्थित रहे।