अलीगढ़। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, शांति नगर, रामनगर, आईटीआई रोड में हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई। इस दिन विद्यालय में नवीन कक्षाओं का भी शुभारंभ किया गया।विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु अवस्थी, कार्यक्रम संयोजक चंचल चौहान, रुचि कश्यप तथा समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।