मां सरस्वती पब्लिक स्कूल आई टी आई रोड अलीगढ़ में प्रधानाचार्य हिमांशु अवस्थी के निर्देशन में विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को जीवन के लक्ष्य के बारे में समझाया गया और बताया गया कि विद्यालय में बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कार देने से विधार्थियों को नई दिशा मिलती है। विद्यालय में पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और कुछ नए विद्यार्थी द्वारा संकल्प लिया कि अब हम भी सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करेंगे। कार्यक्रम ने सभी के मन को मोहित किया।प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मुबारकबाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया। इस कार्यक्रम के चलते विद्यालय में आकाश शर्मा अनीता सारस्वत, साधना अवस्थी, सरिता देवी, चंचल चौहान, ललतेश देवी, रुचि कश्यप, सपना कुमारी, तथा अनीता कुमारी सहित अन्य सभी अध्यापक भी उपस्थित रहे।