मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब के. तत्वाधान में एक मासिक सभा का आयोजन हुआ ।. सभा की अध्यक्षता करते हुए. क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने. कहा कि अब गर्मी आ गई है. इसलिए सभी को अपनी सुविधा के अनुसार. पशु पक्षियों के लिए. दाना और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ।.हमें. इनकी सेवा करने से बढ़कर. और कोई सेवा नहीं होती. ये असहाय होते हैं.। मेरा मानना है कि असाहय लोगों की असहाय पशु पक्षियों की सेवा करना. बहुत ही पुण्य का कार्य है.। इस अवसर पर. शहर के सामाजिक. और प्रतिष्ठित. व्यक्ति आभा. ग्रुप के डायरेक्टर अखिल गुप्ता जी का. प्रतीक चिन्ह देकर मीडिया प्रभारी एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने स्वागत किया ।. इस अवसर पर. दीपक गोयल. गगन अग्रवाल.विनय सिंघल. मान्या गोयल. रेशू अग्रवाल और भुवनेश अग्रवाल उपस्थित रहे ।