अलीगढ़: श्री वार्ष्णेय मंदिर में चल रहे 11वें नवदुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत माता की चौकी मंगलवार की रात श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर धूमधाम से संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर गायक सुनील कौशिक ने अपने भजनों के साथ अपनी आवाज का जादू बिखेरा।कौशिक ने भक्ति गीतों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया, जिसमें उनके लोकप्रिय भजन “मां तेरी दया से सब काम हो रहा है, हमको मां तेरा दीदार हो रहा है…” शामिल थे। इसके अलावा, महक गोस्वामी ने भी अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों में भक्ति की भावना जाग्रत की। भक्त देर रात्रि तक भक्ति और संगीत की गंगा में डुबकी लगाते रहे, जबकि जोशीले भक्त डांडिया स्टिक के साथ गरवा नृत्य करते नजर आए। मातारानी का पूजन श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्र, नंदलाल शर्मा, ज्योति प्रकाश, और गणेश वंदना सोनू वार्ष्णेय ने किया। माता की चौकी में मुख्य यजमान सी.ए. गौरव वार्ष्णेय और पल्लवी वार्ष्णेय रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित सर्राफ और रचना सर्राफ ने सर्व प्रथम मातारानी का पूजन किया। कार्यक्रम में संजीव वैभव, डा. चंद्र शेखर ऋषि, मनीष वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार सीटू, संदीप वार्ष्णेय, गौरव ब्रास, और भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर विधायक मुक्ता संजीव राजा, पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय, श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता, जिला जज बृजेंद्र कुमार त्यागी, एम.एल.सी. ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह, पार्षद राज बहादुर वार्ष्णेय, और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।