Spread the love

श्री गिलहराज जी मन्दिर में माता सीता के आगमन के उपलक्ष्य वधु गीत का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर को भव्य फुल बंगले से सजाया गया व माता सीता व राम जी का भव्य श्रृंगार महंत योगी कौशल नाथ जी ने किया।शिव मंगल गान के साथ वधु गीतों का आरंभ हुआ उसके उपरांत माता सीता की मुंह दिखाई की रस्म हुई उसके बाद श्री सीता राम के भजनों पे भगतों ने जमकर नृत्य किया व सीता राम जी को नजर उतारी शाम से भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।सीता राम को जी महा आरती की गई व आरती के बाद सभी भग्तों ने प्रभु से क्षमा याचना कर अगले वर्ष फिर से प्रभु के विवाह में सम्मिलित होने का निवेदन किया।कार्यक्रम में कृष्ण चंद्र शर्मा,विक्की साईं,सीए लव,नमिता शर्मा,मनोज शर्मा,हेमलता,विवेक, ज्योति,विजय लक्ष्मी,नीतीश,प्रिया गोस्वामी,अनुष्का गोस्वामी,तनु,ईशा इत्यादि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *