रघुवीर पुरी स्तिथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के प्रथम मुख्य प्रशासका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 58 बार स्मृति दिवस मम्मा डे के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रशांत सिंहल, डॉ. गोपाल सिंह सिसोदिया महानगर अध्यक्ष अलीगढ़ वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ तथा आनंद स्वरूप संघ संचालक महर्षि दयानंद भाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलीगढ़ वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मातेश्वरी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रशांत सिंघल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भाग्यवान हूं कि यहां मैं प्रभु निमंत्रण पर आया हूं खाली हाथ आया था परंतु असीम आत्मिक शांति सहित भरपूर होकर जा रहा हूं। सेवा केंद्र प्रभारी बी.के सुनीता ने आए अतिथियों का तिलक पुष्पमाला से स्वागत करते हुए प्रसाद भेंट किया तथा संस्था से जुड़ने की प्रेरणा और मुख्यालय आबू पर्वत पधारने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर आर एस एस के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।