बन्ना देवी क्षेत्र के ब्लू बर्ड स्कूल ने इस अपनी मानसिकता का परिचय बच्चों को तिलक न लगाकर आने से दिया।स्कूल प्रबंधन ने असेंबली ग्राउंड से भरे मंच से बच्चों को कहा कि कोई भी सनातनी छात्र तिलक या टीका लगाकर स्कूल में नहीं आएगा,अगर कोई छात्र तिलक लगाकर आता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर उसे स्कूल से निकलवा दिया जायेगा।स्कूली छात्रों ने बताया की टीचर उन्हे धमका कर तिलक लगाने से रोक रहे हैं,और तिलक लगे हुए छात्रों का तिलक पोंछ कर उन्हे डरा रहे हैं।छात्रों के अभिभावकों से सूचना मिलने पर हिंदूवादी और राष्ट्रवादी लोगों ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन से जवाब माँगा और हिंदूवादी मुकुल पंडित ने प्रशाशन से कार्यवाही की माँग की, स्कूल प्रबंधन की और से मांफी माँग कर भविष्य में ऐसा न होने का आश्वाशन दिया गया है।मौके पर सभी संगठन के लोग और छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे, मुकुल हिंदू, मुकेश कुमार रावल, अर्जुन चौधरी, राहुल पंडित, वीर ठाकुर,विशाल गर्ग, शुभम शर्मा, सुनील ठाकुर, छोटू पंडित ,अंकित कुमार,मुकेश चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।