माधवास सोसाइटी में विश्व योग दिवस पर योग शिविर आयोजित किया गया जहां सोसाइटी निवासियों ने योग किया । योग समन्वयक डाॅ कविता सिंह ने संचालन किया उर्मिला मिश्रा ने योग कराये तथा अध्यक्ष महिपाल सिंह, सचिव मीनाक्षी आनन्द, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा सक्सेना , सदस्य रवि यादव, दीपा यादव , नमिता सिंह, मानवेंद्र सिंह, रितु वार्ष्णेय, आशु वार्ष्णेय, मंजू वार्ष्णेय, संगीता सिंह, अरविंद यादव, आनन्द वर्धन, ज्योति सिंह, एन पी सिंह, नीता सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आर के उपाध्याय, रजनी शर्मा, मान्या सिंह, कल्पना यादव, विजय यादव आदि ने योग किया और अब रोजाना योग करने का संकल्प लिया।