Spread the love कासनी कल्याण शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय की दादी की 13वीं पुण्यतिथि पर दुबे के पड़ाव बुधवार को शरबत का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उमस भरी गर्मी में राह चलते लोगों के लिए मीठा शरबत वितरण किया गया। शरबत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर भोला शंकर, नवीन, गौरव, गोबिंद, भरत राज, गौरव व ललित वार्ष्णेय मौजूद रहे। Post navigation मण्डलायुक्त व जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिलाफलकम का किया अनावरण शेखर सर्राफ फाउंडेशन कराएगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं:संजय माहेश्वरी