बहिन -भाई के प्राचीन पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मानव उपकार संस्था की महिला इकाई नें गत वर्षो की भाँति संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी के निर्देश पर पदाधिकारियों नें नुमाइश मैदान स्थित गाँधी चौक पर रह रहे एटा पीएसी 43वीं बटालियन डी-दल के जवानों का उनके प्रभारी विनय कुमार कपासिया साथ ही अन्य अधिकारी रामदत्त शर्मा, शिवम सांगवान, सत्यप्रकाश सिंह, दयाराम, रामप्रीत सिंह, बबलू, गौरव आदि जवानों का तथा नुमाइश मैदान के शिल्प बाजार में रह रही आगरा पीएसी 15वीं बटालियन जी-दल के प्रभारी राकेश कुमार जादौन व अन्य अधिकारीगढ़ उदयवीर सिंह, कृष्णकुमार , शिवकुमार, श्यामबाबू , देवेंद्र सिंह , ऋषिकुमार , पूरन आदि जबानों का तिलक कर, उनकी कलाई पर राखी बाँधकर मिठाई खिलाकर तथा घेवर देकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुऐ उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना की । तो वही आगरा 15वीं बटालियन जी दल तथा एटा 43वीं बटालिक डी दल पीएसी के जवानों नें दूर -दूर सें चलकर आई मानव उपकार की बहिनों सें अपनी कलाई पर राखी बंधबाते हुऐ आशीर्वाद लिया औऱ उनकी रक्षा के साथ -साथ देश की प्रत्येक महिलाओं की सुरक्षा का वचन देते हुऐ दक्षिणा भी प्रदान की। इस अवसर पर कई बार भावुक क्षण आये जब कई जबानों नें राखी बंधवानें के उपरांत बहिन स्वरूपा मानव उपकार की मातृ शक्तियाँ के चरण छू कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कृष्णा गुप्ता , आभा वार्ष्णेय, प्राची वार्ष्णेय, रजनी गुप्ता, प्रेरणा अग्रवाल, राजी देवी, प्रकाशवती देवी, मीना गुप्ता , अरुणा गुप्ता, रूपवती , प्रेमलता , ममता गुप्ता , पूनम वार्ष्णेय ,रिचा गुप्ता , प्रभा सिंह , बीना सोलंकी आदि उपस्थित थी। वहीँ संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी, शादाब तस्लीम, देवेंद्र कुमार, गिर्राज शर्मा, तृषार वार्ष्णेय आदि नें व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया।