खैर रोड स्थित एक गार्डन में मानव उपकार संस्था द्वारा आयोजित होली-परिवार मिलन कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने धूम मचाई। राधा-कृष्ण की भव्य झाँकियाँ, कॉमेडी एक्ट, नृत्य और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी के अनुसार, संस्था वर्षभर सेवा कार्यों में लगी रहती है। होली के खास मौके पर सभी सदस्य अपने व्यक्तिगत खर्च से यह आयोजन करते हैं।कार्यक्रम में राजीव धर्मंकाँटा एवं प्राची वार्ष्णेय के नेतृत्व में जितेंद्र टीoडीo, मोहित, राहुल, शिवांगी, सोनी, याशिका, शिखा राजाजी ने कॉमेडी एक्ट से सभी को हँसाया, वहीं कनक, तृषा, जया, नियति, दीपिका, कोमल, पूनम, पारुल ने होली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वृंदावन से आई मंडली ने राधा-कृष्ण की सुंदर झाँकियाँ पेश कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सांवरिया, उमेश सरकोडा, अजीत सिंह तोमर, पल्लव सिंहल, ध्रुव वार्ष्णेय, गौरव गोदानी, पराग मित्तल, आशीष ईगल, आदिल रिजवान, शादाब हक़, शफक्क्त अली, सुशील सैनी सहित कई लोगों का योगदान रहा।इस कार्यक्रम में भवानी शंकर शर्मा, निषीध जैन, सरदार खजान सिंह, पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय, प्रमोद जलाली, अशोक गोल्डी, शकील अंसारी, अमित कोनार्क, अतुल राजाजी, पंकज धीरज, गिर्राज शर्मा, विष्णु पीतल, कमल गुप्ता सहित सैकड़ों मानव सेवक उपस्थित रहे।