
प्रभु यीशु मसीह क़े जन्मदिन , क्रिसमस दिवस क़े अवसर पर सर्वधर्म समभाव क़ी प्रतीक मानव उपकार संस्था द्वारा घंटाघर स्थित चर्च पर एक शिविर लगाकर बच्चों को उपहार बांटे तों वहीँ ठंड से परेशान लोगों को चाय भी उपलब्ध कराकर क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया।मानव उपकार संस्था क़े संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी क़े नेतृत्व में संस्था क़े मानव सेवकों ने क्रिसमस क़े अवसर पर आयोजित शिविर में बच्चों को गुब्बारे , टाफी , चिप्स , कुरकुरे, बॉल आदि का वितरण किया जिन्हें पाकर बच्चों क़े चेहरों पर मुस्कान छा गई।इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानवता क़ी सेवा एवं छुआछूत को मिटाने क़े लिये हुआ था।इस अवसर पर शीतलहर क़े कारण ठंड से परेशान लोगों क़ी मदद हेतु संस्था महामंत्री हरिकृष्ण मुरारी शर्मा क़े नेतृत्व में मानव सेवकों ने चाय का वितरण कर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया ।संस्था द्वारा लगाये गये शिविर में संस्था संरक्षक विवेक बंसल,निषीध जैन सहित संस्था क़े पदाधिकारी,अशोक गुप्ता गोल्डी,अजय अग्रवाल एडo , कबीरदास नवलानी,नृपेन्द्र वार्ष्णेय,तृषार वार्ष्णेय , सुरेश चंदशर्मा आदि उपस्थित थे।