गत दिवस मानव उपकार की अन्नपूर्णा भोजन थाली का शुभारंभ मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल में संस्था के संरक्षक राजकुमार वार्ष्णेय “गायत्री पेलेस”द्वारा अपने परिवारजनों के साथ एक जरूरतमंद बिटिया कों भोजन देकर किया वहीं मसूदाबाद बस स्टेंड पर भी संस्था के संस्थापक सदस्य प्रवीन वार्ष्णेय “गप्पू “नें भोजन थाली वितरित की। मानव उपकार संस्था कें संरक्षक राजकुमार वार्ष्णेय एवं संस्था के संस्थापक सदस्य प्रवीन वार्ष्णेय “गप्पू “द्वारा अपनी पूज्यनीय माताश्री स्वःगायत्री देवी की 24वीं पुण्यतिथि पर अपने प्रतिष्ठित गायत्री पेलेस रेस्टोरेंट सें 231स्पेशल थाली का भोजन बनवाकर हमें प्रदान किया,साथ ही श्री अशोक कुमार जी नें अन्य व्यवस्था हेतु1000/-रूपए भी प्रदान किये। इस मौके पर विष्णु कुमार बंटी , गिर्राज शर्मा,नवीन अग्रवाल,शशांक वार्ष्णेय,विट्टन शर्मा,महेंद्र कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे।