समाजसेवा क़े क्षेत्र में वैसे तो मानव उपकार संस्था प्रतिदिन कई प्रकार से अलीगढ जनपद में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हें परंतु आज मानव उपकार ने एक औऱ नई सेवा जरूरतमंद राहगीरों एवं तीमारदारों क़ो रियायती दर पर शुद्ध एवं साफ भोजन की थाली उपलब्ध कराने की सेवा अलीगढ रेलवे स्टेशन क़े मुख्य द्वार से प्रारम्भ की।इस दौरान मानव उपकार की भोजन थाली वितरण कार्यक्रम की शुरुआत संस्था क़े संरक्षक विनोद सिंहल एवं महक सिंहल “रैडीयेण्ट”ने एक कन्या क़ो सर्वप्रथम भोजन की पहली थाली देते हुए कहाकि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा उत्सव क़े दिन भोजन वितरण की शुरुआत कर अलीगढ महानगर में जो एक नई नींव डाली है वह मील का पत्थर साबित होगी।वहीं मानव उपकार संस्था की संरक्षिका एवं रामेश्वर दयाल महाविद्यालय हाथरस की प्रो.डॉ.रंजना गुप्ता ने कहाकि गुप्तनवरात्रि क़े दूसरे दिन संस्था द्वारा देवी स्वरूप कन्या प्रीशा सिंहल क़े हाथों एक दूसरी जरूरतमंद कन्या क़ो भोजन की थाली देकर अन्नपूर्णा भोजन थाली का शुभारंभ किया है उससे उन्हें पूर्ण विश्वास हें कि निश्चित ही माँ अन्नपूर्णा का आशीर्वाद सदैव मानव उपकार संस्था पर बना रहेगा।इस अवसर पर मानव उपकार संस्था क़े संरक्षक़ आर. क़े.जिंदल एड.एवं निषीध जैन ने कहाकि आज मानव उपकार की इस नवीनतम सेवा सें स्वंय इन्द्रदेव भी प्रसन्न हो गये हैं औऱ बरसात कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी एवं इनकी टीम क़े सदस्यों का उत्साह आज देखते बन रहा है क्योंकि बरसात में भीगते हुए भी मानव उपकार ने अपने कार्य क़ो अंजाम दिया हें जो वाकई काबिले तारीफ है।इस मौके पर मानव उपकार संस्था क़े संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में कोविड -19 की प्रथम लहर में संस्था द्वारा 15 लाख लोंगों क़ो भोजन एवं जलपान ग्रहण कराया था। तभी से राहगीरों एवं तीमारदारों की परेशानी क़ो देखते हुए इस सेवा का विचार आया था जोकि अब क्रियान्वित हो पाया है और आज उदघाटन क़े प्रथम दिन 101थाली संस्था क़े संरक्षक विनोद सिंहल जी “रेडियेण्ट स्कूल” की तरफ सें 100 थाली संरक्षिका प्रो. रंजना गुप्ता एवं 50 थाली अभिषेक वार्ष्णेय “किचिन सेफ कैटर्स”की औऱ सें उपलब्ध कराई गई हें। यहां भोजन की थाली वितरण योजना क़े उदघाटन अवसर पर संस्था क़े पदाधिकारी प्रवीन वार्ष्णेय”गप्पू”,गिर्राज शर्मा,रतन वार्ष्णेय,सत्यनारायण दीक्षित,आभा वार्ष्णेय,सावित्री देवी,अतुल राजाजी, रौनक गुप्ता,ओ.पी.वर्मा,नूतन राजपूत, सब्बूखान,सुरेश शर्मा औऱ संजय वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।