मानव उपकार संस्था क़े संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने जानकारी देते हुये बताया कि अलीगढ , रघुवीरपुरी निवासी रिटायर इंजीo टीकाराम शर्मा अकेले रहकर मानव उपकार संस्था सहित कई सामजिक संस्थाओ सें जुड़कर समाजसेवा तथा निर्धन एवं मेधावी छात्रों क़ो पढ़ाई में सहयोग करते थे. टीकाराम शर्मा क़े पुत्र डाक्टर आशीष शर्मा अपनी पत्नी डाक्टर पावस वार्ष्णेय क़े साथ अमेरिका क़े पिट्सबर्ग शहर में रहते हें तथा पुत्री सारिका शर्मा अपने पति एवं बच्चों क़े साथ गाजियाबाद में रहती हें गतवर्ष इंजीoटीकाराम शर्मा का बीमारी क़े कारण निधन हो गया था। उन्हें उनके मित्रों ने मानव उपकार संस्था क़े बारे में बताया कि उनके पास शव सुरक्षित रखने हेतु फ्रीजर हें तब डाoआशीष ने अमेरिका सें मानव उपकार संस्था क़े अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी क़ो फोन कर अपनी देख -रेख में अपने पिता क़े अंतिम दर्शन करने तक उनका शव सुरक्षित रखने हेतु सहयोग माँगा जिस पर संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने तत्काल उनके निवास रघुवीरपुरी पर फ्रीजर भेजकर 4दिनों तक उनके पिता टीकाराम शर्मा का पार्थिव शरीर सुरक्षित रखा . अमेरिका सें जब डाo आशीष शर्मा अपनी पत्नी डाo पावक तथा बच्चों क़े साथ अलीगढ आये तो अपने पिता क़े अंतिम दर्शन कर भावुक हो गये और उन्होने प्रदर्शनी मैदान स्थित मुक्तीधाम में अपने पिता का अंतिम संस्कार करते समय मानव उपकार संस्था का धन्यबाद अदा किया। इसी परिप्रेक्ष्य में अपने पिताजी इंजीoटीकाराम शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर मानव उपकार संस्था क़ो एक फ्रीजर दान किया ! मानव उपकार संस्था क़े कार्यालय पर उनके भांजे एवं सारिका शर्मा क़े पुत्र क्रिशान्ग शर्मा ने अपने परिजनों सारिका शर्मा , कुमार गौरव कपूर , गोपी नाथ कपूर , कैलाश वार्ष्णेय , श्रीमती राजेश वार्ष्णेय एवं शर्मा परिवार क़े अन्य सदस्यों क़े साथ आचार्य विष्णु दत्त शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना कराने क़े उपरांत मानव उपकार संस्था क़े पदाधिकारियों विष्णु कुमार बंटी , गिर्राज शर्मा ,आभा वार्ष्णेय , ओoपीoवर्मा , प्रमोद कुमार , तृषार वार्ष्णेय , सुरेश शर्मा , मोoइस्लाम ,सब्बू खान आदि क़ो भैट किया ।