Spread the love समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था मानव उपकार नें थाना अकराबाद टप्पल एवं गभाना क्षेत्र के अन्तर्गत पाई गई 3हिन्दू एवं 1 मुस्लिम धर्म के लावारिस शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार किया। मानव उपकार संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें बताया कि हमारे देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ सें हमारा जनपद भी अछूता नही हें जिसके कारण गत दिनों जनपद के थाना टप्पल के अन्तर्गत यमुना नदी में 1शव बहता हुआ पाया गया तो वहीं दूसरी तरफ थाना अकराबाद क्षेत्रान्त्रगत नानऊ नहर में भी 1 शव बहता हुआ पाया गया था तो वहीँ शेखा झील के निकट भी पेड़ पर भी 1 अज्ञात शव पाया गया था तथा थाना गभाना के अन्तर्गत रेलवे लाइन पर भी 1 शव पाया गया था जिस कारण उपरोक्त चारों शवों का अंतिम संस्कार नुमाइश मैदान स्थित मुक्तीधाम में उनके धर्मानुसार किया गया। इस अवसर पर मानव उपकार संस्था के पदाधिकारी श्री सत्यनारायण दीक्षित भी उपस्थित थे। Post navigation राधा मोहन मन्दिर पर हुआ शिव विवाह का आयोजन नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा का किया गया स्वागत एवं सम्मान