
“मानव कल्याण एक संकल्प” संस्था द्वारा सामाजिक समरसता का प्रतीक “मकर संक्रांति महापर्व” पर निर्धन व मलिन बस्ती में खिचड़ी वितरण कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप के माध्यम से गरीब लोगों को खिचड़ी के पैकेट बांटे गए। पैकेट पाकर लोगों ने संस्था के पदाधिकारियों को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया।
मीडिया प्रभारी आशीष बजाज ने बताया कि आज का “खिचड़ी वितरण कैंप” माननीय काशीराम आवास योजना, सरसौल, जी टी रोड अलीगढ़ पर पर लगाया गया।
कैंप में ह्यूमन डेमोक्रेटिक संस्था के अध्यक्ष आशीष गोयल का विशेष योगदान रहा।खिचड़ी वितरण कैंप में संस्था के संरक्षक डॉ विभव वार्ष्णेय , प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक , अध्यक्ष ललित मोहन ने विशिष्ट अतिथि ष्ठ व मुख्य अतिथि के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया ।कैंप में कार्यकारिणी के अध्यक्ष ललित मोहन, प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक, मीडिया प्रभारी आशीष बजाज, संयुक्त महामंत्री सौरभ अग्रवाल, नवीन कुमार बीनू, दीपांशु वार्ष्णेय, आनंद वर्धन, प्रशांत वत्स, जय बाबू शर्मा, सचिन वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।