मानव कल्याण एक संकल्प संस्था के संरक्षक डा.विभव वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती की वंदना से होगा। कार्यक्रम की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। कर्यक्रम हेतु अनेकों कलाकारों को आमंत्रित किया है।प्रबन्धक धर्मेन्द्र रौनक व अध्यक्ष ललित मोहन नन्दन ने बताया मिलन समारोह में होली गीत-नृत्य व संगीत की भव्य व मनमोहक जीवं पुतियाँ दी जायेंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण संग 101 बिल्ली गुलाब की पंखुड़ियों से फूलों की होगी।महामंत्री विशाल वार्ष्णेय व मीडिया प्रभारी आशीष बजाज ने बताया कि कार्यक्रम में राधा कृष्ण व गोपियों संग नृत्य, गरवा नृत्य, डांडिया डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों संस्था की मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रेनू मित्तल, महामंत्री खुशबू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय व उपाध्यक्ष हिमांशी वार्ष्णेय के निर्देशन में की जा रही हैं। मातृ शक्ति प्रकोष्ठ के 14 ग्रुपों द्वारा तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। कार्यक्रम में सभी मार्गदर्शक अतिथियों व वरिष्ठ मातृशक्ति संरक्षण मण्डल को सम्मानित किया जायेगा,पत्रकार वार्ता में सौरभ अग्रवाल, जयबाबू शर्मा, प्रशान्त वत्स, चितरंजन वार्ष्णेय, नवीन तार्ष्णेय ‘वीनू’, सचिन वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, रत्नेश जायरो, मधुर वार्ष्णेय, अमित कुमार पीतल, राम वार्ष्णेय, अनुज अन्नू, मनोज कुमार मोनू, गौरव वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय इत्यादि उपस्थित रहे।