मानव कल्याण एक संकल्प संस्था द्वारा जयशंकर धर्मशाला में होली मिलन समारोह भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें दीप प्रज्वलन संस्था के संरक्षक डॉ विभव वार्ष्णेय द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना व गणेश वंदना पूनम वार्ष्णेय व बीना सिंह द्वारा की गई। तत्पश्चात मातृशक्ति प्रकोष्ठ रेनू मित्तल, खुशबू वार्ष्णेय कल्पना वार्ष्णेय व हिमांशी वार्ष्णेय के निर्देशन में 14 टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसका मुख्य आकर्षण श्री राधा कृष्ण जी के साथ 101 किलो गुलाब की पंखुड़ियों से फूलों की होली हुई। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक अतिथियों व वरिष्ठ मातृशक्ति का सम्मान किया गया। संस्था का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गरीब लोगों की मदद करना भी है जो निरंतर जारी रहता है।
कार्यक्रम में संरक्षक डॉक्टर विभव वार्ष्णेय, धर्मेंद्र रौनक, ललित मोहन नंदन, आशीष बजाज, विशाल वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, जय बाबू शर्मा, सचिन कुमार वार्ष्णेय, प्रशांत वत्स, अमित कुमार पीतल, चितरंजन वार्ष्णेय नवीन कुमार वीनू, दीपांशु वार्ष्णेय, रत्नेश जैरो, राम वार्ष्णेय, मनोज कुमार मोनू, गिरीश वार्ष्णेय इत्यादि कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा।