Spread the love अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजूदास के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने लिए सपा नेताओं ने प्रमुख गृह सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार क़ो सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ क़ो दिया। राजूदास ने अखिलेश यादव पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी की थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अलीगढ को ज्ञापन देकर कठोर धाराओं में अभियोग अभियोग पंजीकृत करने की मांग की। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि राजूदास गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं। वह असामाजिक एवं असभ्य भाषाशैली के व्यक्ति हैं। उनको घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित किया जाय। वह आए दिन सपा नेताओं पर अभद्र एवम अमर्यादित बयान देते रहते हैं, इससे समाज का सौहार्द बिगड़ता है। इसलिए राजू दास के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय स्वामी प्रसाद मौर्य पर अयोध्या के राजूदास ने अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम अलीगढ की जनता की भावनायें आहत हुई हैं। इससे जनता एवम कार्यकर्ताओ में भारी रोष है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, डॉ. गुलिस्ताना पूर्व जिला अध्यक्ष महिला, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, जिला महासचिव मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेमसिंह माहौर, राजेश यादव कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष बादशाह खां, जय सिंह प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सूरजपाल राना, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, जैकी ठाकुर, पूरनमल प्रजापति, शफीक चौधरी, इनामल हक, प्रवेश यादव, शाकिर अंसारी, राहत अली, सलमान, अजय चौधरी, धारा सिंह धनगर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Post navigation विद्यालय परिसर में ही विद्यार्थियों को बसों में उतारे व चढ़ाएं:अमित कुमार लाइसेंस शुक्ल को लेकर पदाधिकारियों ने नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन