अतीक और उसके भाई असरफ को प्रयागराज में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। शनिवार की रात को पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।
देर रात शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार रात करीब नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय पुलिस अतीक-अशरफ का मेडिकल कराने कॉल्विन अस्पताल गई थी। घटना के बाद से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद तीन आरोपियों को खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।
प्रयागराज में घटना के समय दोनों भाइयों को लगी थी हथकड़ी
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अचानक तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी होने से मौके पर भगदड़ मच गई। बाद में हमलावरों ने खुद को सरेंडर कर दिया। सूचना से सीएम से लेकर आला अफसरों तक हड़कंप मच गया।
अहमद और उसका भाई मीडिया को बाइट दे रहे थे तभी मारी गोली
अतीक अहमद और उसका भाई मीडिया को बाइट दे रहे थे , इसी दौरान हमलावर ने आते ही अतीक अहमद के सिर पर पिस्तौल लगा दी और शूट कर दिया पूरा हत्याकांड कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया है | अतीक और अशरफ को जिस पिस्टल से मारा गया है। उसमें एक शूटर के पास ऑटोमैटिक पिस्टल थी। वहीं, दो शूटर्स के पास सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल थी।