

अवैध अतिक्रमण अभियान के चलते हैं नगर निगम द्वारा सोमवार को मामू भांजा रेडियो मार्केट में अभियान को चलाना था। सुबह 10 बजे से जिन दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है वे अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर विरोध करने लगे। जिन दुकानदारों ने नियमानुसार दुकानें बना रखी हैं वह अपनी दुकान खोलकर नगर निगम के समर्थन में आ गए। मामू भांजा व्यापारी दो जगह बंट गए। भाजपा नेता और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मास्टर ओमप्रकाश के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों में रोष देखने को मिला। व्यापार मंडल के नेता हेमंत गर्ग ने नगर निगम का समर्थन करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की वकालत करते हुए अभियान को चलाने की अधिकारियों समर्थन देने की बात कही। वहीं दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मोनू अग्रवाल अतिक्रमण अभियान के विरोध में खड़े हो गए। मामला महापौर के साथ उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गया मौजूदा स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को 2 दिन का समय दिया। इस मौके पर मौजूद सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने बताया सभी व्यापारियों को उच्च अधिकारियों के आदेश पर 2 दिन का समय दिया गया है जो व्यापारी अपने अतिक्रमण को नहीं हटाएंगे उनको बुधवार के दिन जेसीबी द्वारा कार्रवाई करते हुए हटाया जाएगा। अभियान में प्रवर्तन दल के कर्नल निशित सिंघल, अशोक शर्मा, एमपी सिंह व टीम, एसएफआई डॉ रामजी लाल, रमेश चंद सैनी, निर्वाण विभाग से जेई संजय कुमार, योगराज यादव व पीएसी, पुलिस बल मौजूद रहे।