देहदान कर्त्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ के पास प्रमुख समाजसेवी उमेश सरकौड़ा का फोन आया कि उनके पड़ोसी संजय अग्रवाल की माताजी माया देवी उम्र 72 वर्ष पला रोड़ निवासी की आँखें दान होनी हैं। डॉ.एसके गौड़ ने तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के डॉ. जिया सिद्दीकी, मुहम्मद साबिर,शमीम से सम्पर्क किया। डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि संस्था का य़ह पहला प्रयास रहा जो कि नेत्रदान कालीदह शमशान घाट में निर्विघ्न संपन्न हुआ यदि नेत्रदान से किन्हीं दो लोगों की ज़िंदगी रोशन हो जाय तो क्या अनुचित है। शायद इससे बड़ी पूजा और कोई भी हो ही नहीं सकती। इस अवसर पर उमेश सरकौड़ा, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, डॉ. एके अमिताभ निदेशक, डॉ. मुहम्मद शाकिब, डॉ. शायरीन नाज, डॉ. संगीता परमेश्वर, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. सुनील कुमार अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प, विवेक अग्रवाल आदि सहयोगी उपस्थित रहे।