जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा के निर्देशन व अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा थाना गांधी पार्क के अंतर्गत छर्रा अड्डा पर स्थित खाद्य कारोबार कर्ता अभिषेक गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान ओम स्वीट्स से खाद्य पदार्थ छेना मिठाई का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। छर्रा अड्डा स्थित खाद्य कारोबार कर्ता श्री निखिल अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान ओम डेरी से खाद्य पदार्थ दही का एक नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण जवाहरलाल, अमर बहादुर सरोज, श्वेता चक्रवर्ती उपस्थित रहे। संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।