आचार्य मित्रसेन आर्य की पंचम पुण्यतिथि व रक्त वीर चौधरी अजय सिंह की धर्मपत्नी सुनीता के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवम उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉक्टर विश्व मित्र आर्य व पुत्र वधु डॉक्टर अंजुम गुप्ता ने शुभम हॉस्पिटल, सारसौल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन हैंड्स फॉर हेल्प के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुनील ने पत्नी नीरज रानी सहित रक्तदान किया। इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस के गौड़, डॉ. डीके वर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरिदास नगर कार्यवाह अमितेश शर्मा, गभाना से रक्तवीर चौधरी अजय सिंह डॉ. आकांक्षा, डॉ. विभव वार्ष्णेय शुभम शर्मा, हितेश छावड़ा, कल्पना गौड़, लक्ष्मी राजपूत, नीरज, दीपक कुमार ममता, आर के इलिट्रिक के स्वामी संजीव गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।