पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज संघ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन इरिगेशन विभाग द्वारा जनपद शाखा अलीगढ़ का द्विवार्षिक चुनाव सुखवीर सिंह, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विमल कुमार, प्रान्तीय संगठन मंत्री की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद अध्यक्ष पंकज शर्मा नलकूप खण्ड द्वितीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूकमेष कुमार नलकूप खण्ड द्वितीय, जनपद मंत्री प्रवीन कुमार अलीगढ़ खण्ड गंगा नहर, जनपद कोषाध्यक्ष तरुण कुमार ड्रेनेज खण्ड, संगठन मंत्री मीतेष उपाध्याय अलीगढ़ खण्ड गंगा नहर बनाया गया।