बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन द्वारा मिशन इंटरनेशनल स्कूल में पत्रिका में दी गई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष ने कहा कि विद्यार्थियों ने जिस तरह कविता, कहानी, चित्रकला, संस्मरण आदि विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता की है वह सुखद है।विद्यालय की प्रधानाचार्य शीतल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों रचनात्मक प्रयासों का परिणाम यह पुरस्कार है.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हनी कश्यप की सक्रिय भागीदारी रही।