Spread the love

मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1036 युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा एक साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार ने अब तक 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा नौकरियां और 2 करोड़ से अधिक निजी एवं एमएसएमई क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। मंगलवार को लखनऊ एवं जिले में आयोजित कार्यक्रमों में 536 सहायक शोध अधिकारी, 235 सहायक सांख्यिकी अधिकारी, 213 कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी सुपरवाइजर, मंडी निरीक्षक, 15 मानचित्रक और 37 मानचित्रकार के पदों पर कुल 1036 युवाओं को नियुक्त पत्र का वितरण किया गया।
लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का स्थानीय स्तर पर कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित युवाओं व अभिभावकों, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के विचारों को सुना और देखा। कलैक्ट्रेट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अलीगढ़ के लिए चयनित उमा रानी, ज्योति दुबे, केशव गौड़, रोहित कुमार गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग में सहायक शोध अधिकारी सांख्यकी और संतोष कुमार, ब्रजेश कुमार को वन विभाग में मानचित्रकार पद के लिए, सांसद सतीश कुमार गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजकुमार सहयोगी, विधायक मुक्ता संजीव राजा, महापौर प्रशांत सिंघल, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, सीडीओ आकांक्षा राना, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी राजीव प्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *