अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन अली हेल्थ क्लब महबूबनगर अलीगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता 4 कैटेगरी में आयोजित की गई 50 किलो वेट कैटेगरी में प्रथम अलीम द्वितीय फरीद तृतीय साहिल खान 55 केजी में प्रथम फैजान द्वितीय प्रमोद तृतीय नागिन खान 60 किलो प्रथम शाज़ेब द्वितीय फुरकान तृतीय अरबाज 60 किलो में प्रथम फरमान द्वितीय आमिर तृतीय अनस मिस्टर जिम का खिताब फरमान ने अपने नाम किया जबकि मसल मेन ऑफ जिम अलीम रहे। निर्णायक भूमिका अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुख्तार ने निभाई। इस अवसर पर जिम के मालिक मोहम्मद नासिर को अलीगढ़ बॉडीबिल्डिंग के महासचिव डॉ प्रशांत शर्मा ने बधाई दी।इस अवसर पर मोहम्मद वाहिद राजा मोहम्मद आसिफ वसीम आदि मौजूद रहे।