हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी द्वारा यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम में मिस्टर फिट चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में शारीरिक क्षमता हेतु व्यायाम की क्रियाओं के मुकाबले में पहले का 44 अंकों के कीर्तमान राजा महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल के छात्र मोहम्मद गुफरा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एस जेड हाल के एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रदीप तिवारी ने 140 अंकों से जिम्नेज़ियम के रिकॉर्ड बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे। दूसरे स्थान पर मोहम्मद अर्सलान छात्र बी एस सी ने 103 अंक मिला । एएमयू गेम्स कमेटी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में एएमयू जिम्नेजियम के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एफ एस शीरानी एवं एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षक नवाब हैदर अली खान असद द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों एवं जिम सदस्यों को तिरंगा वितरित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर एफ एस शीरानी ने कहा कि झंडे के तीन रंगों में केसरिया ताकत एवं साहस , सफेद रंग शांति और सत्य , हरा रंग विकास उर्वरता तथा अशोक चक्र एकता एवं अखंडता का प्रतीक माना जाता है । हर घर तिरंगा अभियान तभी सफल माना जाएगा जब प्रत्येक देशवासी झंडे के आदर्श को अपने जीवन में उतारे । विशिष्ट अतिथि के रूप में नवाब हैदर अली असद ने कहा कि तिरंगा हमारी आजादी हेतु जान गंवाने वाले बलिदानियों को याद दिलाता है या हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित करता है । कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मोहम्मद रिजवान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मोहम्मद वसीम, मोहम्मद कलीम, कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी रहे । इस अवसर इक़बाल अहमद , मोहम्मद इमरान , तैय्यब शेरवानी पर तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागी सहित दर्जनों शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।।