

अलीगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के साथ 1 वर्ष पूरे होने को लेकर पोस्ट मीटिंग का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सांसद वह ब्लाक प्रमुख के द्वारा स्वीकृत की गई साथ ही तहसील के समस्त अधिकारियों को बुलाने के लिए न्योता भी दिया गया था लेकिन लंबे समय से इंतजार के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे तो सांसद राजनीति का गुस्सा सातवें आसमान पर आया उनके द्वारा कार्यवाही की मांग रखी है।
सरदारपुरा बांदा जिला अलीगढ़ के ब्लॉक इगलास का है जहां पहुंच मीटिंग में 1 वर्ष पूरे होने के उपरांत ब्लाक प्रमुख व सांसद के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान आधा दर्जन अधिकारी मौजूद नजर आए तो आधा दर्जन अधिकारी मीटिंग में सम्मिलित नहीं हुए जिसको लेकर सांसद राजनीति के द्वारा वीडियो एक गिलास के माध्यम से कार्यवाही करवाने की बात कही है वहीं दूसरी ओर पोस्ट मीटिंग में ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के द्वारा शिरकत की गई ।इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं किस तरीके से काम कर रही हैं और योजनाओं को किस तरीके से विस्तार किया जा सकता है।इन सब चीजों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया ग्रामीणों को लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा तरह-तरह की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। 1 वर्ष पूरे होने पर मीटिंग के द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य से जानकारी प्राप्त की जाती है ।आज मीटिंग के दौरान कुछ अधिकारी नहीं पहुंचे तो सांसद के द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है जो अधिकारी पर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।