लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एमएस एमई दिवस के अवसर पर लोकसभा भवन मे आयोजित समारोह मे अलीगढ़ के ताले को जी आई सर्टिफिकेट का सम्मान प्रदान किया गया ।अलीगढ हार्डवेयर एंड लॉक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन को संयुक्त रूप से ज्योग्रॉफिकल आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट (जी आई एस) प्रदान किया गया।दोनो संगठनो के प्रतिनिधियों की विगत तीन वर्षो अथक परिश्रम आज सार्थक हुआ।अलीगढ हार्डवेयर एंड लॉक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग , अखिल अग्रवाल,अनिरुद्ध अग्रवाल व सचिव विनीत अग्रवाल तथा तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष नेकसेराम शर्मा , सचिव सुनील दत्ता व ओ पी शर्मा उपस्थित रहे।