
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विनायक गेस्ट हाउस में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 136 एवं मुस्लिम समुदाय के 14 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें लड़का-लड़की पक्ष के हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी-विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के लिये सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर-वधु आज नये जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, आपका जीवन सुखमय हो। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये हुए जोड़ों एवं उनके परिवारो, बारातियों को बधाई दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 150 पात्र जोड़ों को चिन्हित कर उनका विवाह सम्पन्न कराया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल समेत समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।