अलीगढ़ के कौड़ियागंज मार्ग पर स्थित शाहगढ़ के पास कासिमपुर गाँव के भक्त बाबू बसंत लाल ने एक मंदिर निर्माण हेतु मुरली मनोहर पीठाधीश्वर नित्य किशोर पुरोहित महाराज को जमीन का दान किया व दाननामे के कागज पुरोहित महाराज को भेंट करें। व बसंत लाल ने कहा बहुत समय से मन में मंदिर के लिए जमीन दान देने की जिज्ञासा थी, जो आज पूरी हुई है, व समस्त ग्राम वासियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील करी है। पुरोहित महाराज ने बताया कि गाँव में इस भूमि पर एक आश्रम भगवान मुरली मनोहर जी के नाम से बनाया जाएगा व नित्येश्वर् बाला जी की स्थापना होगी। जिसमें दूर दराज के भक्त अपने संकट निवारण हेतु आएंगे। इस मौके पर बाबू काली चरण, उमेश, धर्मेंद्र, गजेंद्र, मंजू देवी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे