Spread the love अलीगढ़ के कौड़ियागंज मार्ग पर स्थित शाहगढ़ के पास कासिमपुर गाँव के भक्त बाबू बसंत लाल ने एक मंदिर निर्माण हेतु मुरली मनोहर पीठाधीश्वर नित्य किशोर पुरोहित महाराज को जमीन का दान किया व दाननामे के कागज पुरोहित महाराज को भेंट करें। व बसंत लाल ने कहा बहुत समय से मन में मंदिर के लिए जमीन दान देने की जिज्ञासा थी, जो आज पूरी हुई है, व समस्त ग्राम वासियों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील करी है। पुरोहित महाराज ने बताया कि गाँव में इस भूमि पर एक आश्रम भगवान मुरली मनोहर जी के नाम से बनाया जाएगा व नित्येश्वर् बाला जी की स्थापना होगी। जिसमें दूर दराज के भक्त अपने संकट निवारण हेतु आएंगे। इस मौके पर बाबू काली चरण, उमेश, धर्मेंद्र, गजेंद्र, मंजू देवी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे Post navigation सराय मानसिंह में भागवत कथा का हुआ आयोजन गर्मी से राहत के लिए फ्यूज़न क्लब द्वारा शरबत वितरण