जयगंज स्थित मंदिर मुरली मनोहर पीठ में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भक्तों के गुरु दीक्षा संस्कार के साथ आज पूर्ण हुआ l तीन दिवसीय महोत्सव पर समस्त भक्तों ने अपने परिवार के साथ मुरली मनोहर पीठाधीश्वर नित्य किशोर पुरोहित जी महाराज का गुरु पूजन किया। महोत्सव के पहले और दूसरे दिन गुरु पूजन किया गया l व तीसरे दिन अलीगढ़ व अन्य शहरों से आये भक्तों ने गुरु दिक्छा ( नाम दान) लिया l नित्य किशोर पुरोहित जी ने जीवन में गुरु की किया भूमिका है इस विषय पर प्रवचन दिये l महोत्सव के तीनों दिनों में दिल्ली, मुंबई, इंदौर, गाजियाबाद, छपरोला, अनुपशहर, कानपुर आदि दूर दराज के शहरों से भक्त आए व सनातन धर्म की संस्कृति के अनुसार गुरु पूजन किया।