मुस्कुराहट की पहल संस्था ने ‘मुस्कुराहट दिवस’ एवं संस्था की प्रेरणा स्रोत अमला देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर वार्ष्णेय मंदिर में राधा कृष्ण के महाअभिषेक एवं फूल बंगले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान को फूल बंगला समर्पित करते हुए की गई। कार्यक्रम में राधा कृष्ण का महाअभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थापक रिशांक अग्रवाल ने मुस्कुराहट की पहल संस्था में सभी के बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस पर्व पर डॉ ललिता गुप्ता अध्यक्ष, अजय कुमार गुप्ता, हर्ष पाराशर, मणी शर्मा, तान्या शर्मा, सचिन, आनिक, वेदांत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।