अलीगढ़ के महावीर गंज स्थित मूंछों वाले हनुमानजी महाराज के मंदिर पर आगामी 6 अप्रेल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।जबकि इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना देते हुए मंदिर के सेवादारों ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जी मंदिर महावीर गंज में श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री हनुमान मंदिर के महन्त अजय कुमार शुक्ला ने आगे बताया कि छःअप्रेल 2023 को प्रातःकाल की बेला में श्री हनुमान जी का अभिषेक प्रात:सात बजे चोला श्रंगार प्रातः बजे होगा, इसके बाद सभी देवी देवताओं का आव्हान एवं आगमन होगा और प्रातःनौ बजे से सर्व दुःख निवारण हवन यज्ञ होगा।इतना ही नहीं शाम साढ़े छह बजे से फूल बंगला एवं भव्य दर्शन के बाद साय साढ़े सात बजे से महाआरती होगी और महाआरती के उपरांत प्रसाद वितरण व हनुमान जी की परिक्रमा होगी।इसके अलावा भक्तजन आलौकिक झांकियों के साथ भव्य भजन संध्या का भी आनन्द लेंगे।अंत में मंदिर के महंत ने इस मंदिर की प्राचीनता औऱ महत्ता के बारे में बताते हुए सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में दर्शन लाभ प्राप्त करें।इस अवसर पर विशाल भगत,अशोक कुमार,राजा सौरभ,पवन किराना,नलनीश,मनोज राजधानी,राजेश लोंग,संजय कंटक, संदीप बैटरी,सुमित सहपऊ औऱ इशा मुख्य रूप से उपस्थित थे।