Spread the love श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर के तत्वाधान में आगरा रोड़ सासनी गेट पर प्रागनारायन मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए है यह विद्यालय आशियाना दे रहा है, उनके सपनों को पंख दे रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य जो बच्चे बोल और सुन नहीं सकते उनको प्रारंभिक शिक्षा देने के साथ-साथ कई तरह के वोकेशनल ट्रेनिंग और जीवन के मूल्य सीखना भी है। बच्चे पढने के साथ-साथ सिलाई, बुनाई, इम्ब्रोडरी और बुक बाइंडिंग जैसी कलाओं में भी खुद को निपुण बनाने में सक्षम हैं। ये सारी शिक्षा बच्चे बिना कोई रूपया दिये यहां प्राप्त करते हैं। मंदिर कमेटी ने वहां की सुन्दर एवं उचित व्यवस्था देखकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित। इस मौके पर मंत्री विजय जैन पारस ,प्रकाश जैन जैनसंस, भारत जैन पाटनी,सरिता जैन ,अरुणा जैन ,आशा जैन,मधु जैन, सुमन जैन ,अल्का जैन ,राशि जैन एवं जैन समाज की पुरूष, महिलाएं उपस्थित रही। Post navigation मंगलायतन विश्वविद्यालय को मिली ऑनलाइन कोर्स की मान्यता, प्रारंभ हुए प्रवेश सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला