युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल के तत्वाधान में गौतमबुद्ध नगर के एनसीपी कॉलेज दादरी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खुली ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद यादव के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे अलीगढ ने सेमीफाइनल में लखनऊ जॉन को 53-15 से हराया। वही अपने पूल से उप-विजेता होकर दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज को 26-16 से हराकर फाइनल में पहुंची। मेरठ को 37-25 से हराकर लगातार दूसरी बार विजेता बनी है। विजेता टीम को मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह व एवं महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल लखनऊ ने मैडल, सर्टिफिकेट, टी-शर्ट और ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया।बता दे कि पिछलें वर्ष उक्त विभाग की प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुयी थी जिसमे अलीगढ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी ।टीम में ज्योति और सोनम निवासी बाजोता थाना टप्पल, शिवानी और भूमि निवासी बीधा की गढ़ी, निशा और सुमन चौधरी निवासी छजुपुर, सुलेखा शर्मा निवासी प्रेमपुर, अंकिता चौधरी निवासी नगला गिजौली सादाबाद रहीं।इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम, डॉ० राष्ट्रवर्धन लोधी, पुनीत, शिप्रा सिंह तथा टीम कोच दलबीर बाल्यान उपस्थित रहे।