Spread the love अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग में कॉम्प्लेक्स परक्यूटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन (पीसीआई) पर कैथ लैब में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, मैक्स, साकेत के डॉ. विवेका कुमार ने जटिल पीसीआई के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें आईवीयूएस जैसी इमेजिंग तकनीकों की मदद और रोटा एब्लेशन का उपयोग से कैल्शियम को नष्ट करने और कैल्सिफाइड अवरुद्ध धमनियों में स्टेंट के लिये रास्ता बनाने में मदद मिलती है, ताकि कोरोनरी के अवरूध मार्ग को प्रशस्त किया जा सके। जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफ हसन ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं कार्डियोलोजी के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में मदद करती हैं और विशेष रूप से डीएम छात्रों के लिए विशिष्ट कौशल सीखने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी कई कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना है, जिसमें प्रतिष्ठित संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रतिभागियों को अपना ज्ञान और कौशल प्रदान करेंगे Post navigation सलमा अहमद ने केस एनालिसिस पर वर्कशॉप आयोजित छात्रों को बताए कौशल विकसित करने के तरीके बाल संस्कार शिविर’’ के तीसरे दिन बच्चों किया मनोरंजन, बनाई शानदार चित्रकला