अलीगढ़ के वार्ड नंबर 82 के पार्षद हरीश सैनी के नेतृत्व में महापौर प्रशांत सिंघल ने अतरौली अड्डे के सामने सड़क एवं क्षेत्र का दौरा किया। वहां जलभराब गंदगी एवं टूटी सड़क की शिकायत निरंतर दिन पर दिन आ रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय पार्षद हरीश सैनी ने महापौर प्रशांत सिंघल को अवगत कराया। आज सुबह उसका निरीक्षण किया एवं महापौर ने निरीक्षण के दौरान जो कमियां देखी है उसको तुरंत संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए । इस दौरान पर सुशील मित्तल, मीत सैनी, हेमंत गर्ग, यश सैनी, अलिख सैनी, उमेश वर्मा, नीरज सैनी, संदीप सैनी आदि मोजूद रहे ।