Spread the love
अखिल भारत्वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा की एक अतिआवश्यक बैठक पुराने बस स्टैंड, जी टी रोड,स्थित एक होटल अलीगढ पर आहूत की गई जिसमें अलीगढ की मेयर पद पर वार्ष्णेय समाज के किसी भी प्रतिनिधि को प्रत्याशी न बनाये जाने पर भारी रोष प्रकट किया गया। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता (एल आई सी) ने कहा कि वार्ष्णेय समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने जनसंघ के जमाने से भा.ज.पा. के वर्तमान दौर तक राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ हर कदम पर भा.ज.पा. का साथ दिया है। हमारे बार बार पुरजोर अपील करने पर भी भाजपा हाईकमान ने मेयर पद पर वार्ष्णेय समाज के किसी भी दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया यह समाज की अवहेलना है। संयुक्त महामंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ऋषि ने कहा कि अलीगढ वार्ष्णेय समाज की राजधानी है, यहाँ सर्वाधिक वोटर वार्ष्णेय समाज के ही हैं फिर भी हमारे समाज को अनदेखा किया गया है।  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता ने कहा कि पिछले नगर निकाय के चुनावों में अलीगढ की मेयर की टिकट वार्ष्णेय समाज के प्रत्याशी को टिकट न देकर परिणाम देख चुके हैं, अब पार्टी द्वारा वही पुनरावृति एक बार पुनः की गई है, वार्ष्णेय समाज एक बार फिर सकते में है, इस पर वार्ष्णेय समाज के शीर्ष नेतृत्व को विचार विमर्श करके निर्णय लेना पड़ेगा। बैठक में  एल डी वार्ष्णेय  दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय राहुल गुप्ता, डॉ मुकेश कुमार, गौरव ब्रास, अजय राज लिथो, संजीव वैभव, एड आशुतोष वार्ष्णेय, नितेश कुमार, मनोज वार्ष्णेय खलीफा, कृष्ण कुमार सीटू, आदि आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *