Spread the love महानगर के जीटी रोड सारसौल स्थित सिद्धपीठ साईं बाबा के मंदिर पर गुरुवार को आयोजित भजन संध्या में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा।वहीं दूसरी तरफ यहां नव स्थापित सोलर प्लांट का लोकार्पण मेयर प्रशांत सिंघल ने किया।आपको बता दें कि यहां साई मंदिर में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक संदीप नक्षत्र और अमित उपाध्याय ने बाबा के भजनों का गुणगान किया जिसके बाद यहां पर भक्तजन झूमने पर मजबूर हो गए।खास बात ये है कि इसी बीच यहां अलीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर प्रशांत सिंघल ने पहुंच कर यहां ना सिर्फ बाबा की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यहां सोलर प्लांट का भी उदघाटन किया।इस दौरान यहां पर साईं मंदिर कमेटी की ओर से मेयर प्रशांत सिंघल का बाबा के दरबार में स्वागत अभिनन्दन किया।इस दौरान यहां दिन भर सैंकड़ों भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया।यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल और सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि सौर ऊर्जा से विद्युत भार कम करने के लिए मंदिर में बीस किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया गया है जिसका लोकार्पण मेयर प्रशांत सिंघल ने किया साथ ही बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि आगामी तीन जुलाई से छह जुलाई तक आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए भी वे भक्तों को सादर आमंत्रित करते हैं।इस दौरान यहां मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि मंदिर का सौर ऊर्जा की शक्ति से लैस होना प्रशंसनीय है औऱ उनके पूरे परिवार की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है।श्री सिंघल ने अंत में ये भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ये पहला मंदिर है जहां ग्रीन एनर्जी का निर्माण कर विद्युत पैदा करने के अलावा विद्युत विभाग को भी अतिरिक्त बिजली प्रेषित की जाएगी।इस अवसर पर यहां मुख्य आचार्य पं.रमेश अवस्थी ने पूजा अर्चना कार्य संपन्न कराए जबकि इस दौरान यहां प्रदीप अग्रवाल,राकेश बत्रा,संदीप सागर,पंकज धीरज,राजा राजानी, विष्णु कुमार बंटी,गिर्राज शर्मा औऱ मंदिर के सचिव राजकुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation श्री वार्ष्णेय मंदिर में मां दुर्गा के नौ स्वरूप को विस्तार से बच्चों को बताया कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ